Rajinikanth ला सकते हैं Indian Politics में नया मोड़, December 31 को करेंगे बड़ा ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2017-12-26 95

Superstar Rajinikanth hinted that he might announce his much awaited and speculated political entry on December 31. Addressing his legion of fans, Rajinikanth said he was not new to politics but stressed that he was hesitant to take the plunge as he knows the dynamics.“I am not saying I will join politics. I am hesitant to enter politics since I know its dynamics. I will announce my stand on December 31,” Watch this video for more details.

सुपरस्टार रजनीकांत मंगलवार को चेन्नई में अपने फैन्स से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान रजनीकांत ने कहा कि वह 31 दिसंबर को राजनीति में एंट्री का ऐलान करेंगे. रजनीकांत ने कहा,"मैं राजनीति में नया नहीं हूं| हालांकि, थोड़ा लेट जरूर हूं |मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है."आपको बता दें की दक्षिण भारत में 'थलाइवा' नाम से मशहूर रजनीकांत की अपने फैन्स से मुलाकात राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में हो रही है | 18 जिलों से आए करीब 1000 फैन्स तमिल सुपरस्टार से मिलने पहुंचे हैं| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |